माँ, भगवानों की चाह तुम्हीं हो, मृत्युलोक की जीवन धारा भी. इस जग की पालनकर्ता ho, दुःख हारता भी, सुख कर्ता भी. बच्चों की सुरक्षा ढाल तुम्हीं हो, अखंड अनंत विश्राम तुम्हीं. धर्म, संस्कार की वाहिनी तुम्हीं, तुम ही ज्ञान का मूल हो !! तुमसे ही मैं हूँ, है ये संसार माँ । Maa #maa #thesptales #sumitpandey