क्यूं मेरे हर दुआओं सामिल तुम हो ? क्यूं मेरे हर खुशी के नाम तुम हो? क्यूं मेरे हर सपने में तुम हो? क्यूं मेरे दिल धड़कने के वजह तुम हो? क्यूं मेरे हर कविता में तुम हो? क्यूं मेरे आंखों को तलाश तुम हो? क्यूं मेरे मुस्कुराहट की कारण तुम हो? क्यूं मेरे जिंदगी तुम हो ? आखिर क्यूं इतनी ख़ास मेरे लिए तुम हो? #yqdidi #कोरे_काग़ज़_पर_मस्ती #क्यूँ #तुम_हो #मेरेएहसास #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरे_दिल_के_अल्फ़ाज़ #आखिर_क्यूँ