Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे हसते हुए चेहरे से कोई नाप ही नहीं सकता तु

तुम्हारे हसते हुए चेहरे से
कोई नाप ही नहीं सकता
तुम्हारी अंदर की गहराई को, 
ना जाने किस दर्द से गुजरे होगे तुम,
के तुमने समझा
जिंदगी जीने से बेहतर,
अपनी विदाई को।
क्या तुम्हारे जिंदगी में सच में कोई था ही नहीं
की तुम रोते जी भर के उसके बाहों में,
कोई मिला ही नहीं तो चले ही जाते अपनी पिता के थरथराते पनाहो में।
क्या गुजर रही होगी उस बाप पर
जो देखता होगा चुपचाप से पड़ा बेटा
ना जाने तुम्हारे लिए ,
कितने तकलीफों को उसने होगा जीवन में समेटा।
जब भी देखते है तुम्हे तो आंखे भर आती है
उम्मीद के टूटते तारे को देख
यहां सबकी जान बिखर जाती है
क्यों छोड़ गए तुम ये गुत्थी
बस अब एक पहेली नजर आती है।
#Sushantsinghrajput
we will miss you so much...💔😩 #Sushantsighrajput RIP💔🙏
तुम्हारे हसते हुए चेहरे से
कोई नाप ही नहीं सकता
तुम्हारी अंदर की गहराई को, 
ना जाने किस दर्द से गुजरे होगे तुम,
के तुमने समझा
जिंदगी जीने से बेहतर,
अपनी विदाई को।
क्या तुम्हारे जिंदगी में सच में कोई था ही नहीं
की तुम रोते जी भर के उसके बाहों में,
कोई मिला ही नहीं तो चले ही जाते अपनी पिता के थरथराते पनाहो में।
क्या गुजर रही होगी उस बाप पर
जो देखता होगा चुपचाप से पड़ा बेटा
ना जाने तुम्हारे लिए ,
कितने तकलीफों को उसने होगा जीवन में समेटा।
जब भी देखते है तुम्हे तो आंखे भर आती है
उम्मीद के टूटते तारे को देख
यहां सबकी जान बिखर जाती है
क्यों छोड़ गए तुम ये गुत्थी
बस अब एक पहेली नजर आती है।
#Sushantsinghrajput
we will miss you so much...💔😩 #Sushantsighrajput RIP💔🙏