"एक तो चोरी,ऊपर से सीनाजोरी" Your Quote पर कॉपी पेस्ट प्रजाति चोरी की रचनाओं को गूगल पर आसानी से पकड़ाने के बावजूद भी बेशर्मों की तरह अपना बताती है,थैंक यू बोलकर अपनी पीठ थपथपाती है (कि ये लोग हमारी चोरी नहीं पकड़ पाए) की एक बात जो विचित्र बिल्कुल नहीं लगी कि वो गलती स्वीकार करने या मलाल करने के बजाय आपको (जो उनसे ईमानदार रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं) कहेंगे "चल फूट ले" हम तो चोरी चकारी करेंगे ,उन रचनाओं को अपना कहेंगे और तारीफें भी लूटेंगे। #yqdidi #plagiarism #copied #copypaste #stopplagiarism