Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे लगने लगा है कि मैं तुलसी ही हूँ निज अंकुरि

मुझे लगने लगा है कि 

मैं तुलसी ही हूँ 
निज अंकुरित 
निज पल्लवित 
निज सम्पोषित
अपना वहन करनें वाली 
हर आंगन में 
हर वन उपवन में 
पाकर जल की कुछ बूँदें 
मेरा वजूद लहलहाता है 
हवा में यूँ घुल जाता 
पावन उसे बनाता है ! her aagan ki jaan maa...tulsi
मुझे लगने लगा है कि 

मैं तुलसी ही हूँ 
निज अंकुरित 
निज पल्लवित 
निज सम्पोषित
अपना वहन करनें वाली 
हर आंगन में 
हर वन उपवन में 
पाकर जल की कुछ बूँदें 
मेरा वजूद लहलहाता है 
हवा में यूँ घुल जाता 
पावन उसे बनाता है ! her aagan ki jaan maa...tulsi