Nojoto: Largest Storytelling Platform

निवेदन दोस्तों मेरा आप सबसे निवेदन है इस समय कॉरो

निवेदन

दोस्तों मेरा आप सबसे निवेदन है इस समय कॉरोना का कहर हर देश शहर गली मोहल्लों में छाया हुआ है इससे मिलकर ही जूझना है इसलिए मेरी आपसे विनती है कि दूर रह रहे लोगों के लिए कुछ भी मदद करना भले ही संभव न हो किन्तु आपके आस पास यदि कोई भी कोरोना पेशेंट है तो उससे अपराधियों जैसा व्यवहार ना करें। परहेज रखें, दूरी भी रखें, सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करें पर दूर से ही सही जो भी संभव हो मदद अवश्य करें। मानवता को नष्ट ना होने दें। इस समय सभी को एक दूसरे के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। इसलिए सहयोग की भावना को जीवित रखें‌।
धन्यवाद्।

©Shalini geetika #एक विनती #निवेदन_सभी_से
निवेदन

दोस्तों मेरा आप सबसे निवेदन है इस समय कॉरोना का कहर हर देश शहर गली मोहल्लों में छाया हुआ है इससे मिलकर ही जूझना है इसलिए मेरी आपसे विनती है कि दूर रह रहे लोगों के लिए कुछ भी मदद करना भले ही संभव न हो किन्तु आपके आस पास यदि कोई भी कोरोना पेशेंट है तो उससे अपराधियों जैसा व्यवहार ना करें। परहेज रखें, दूरी भी रखें, सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करें पर दूर से ही सही जो भी संभव हो मदद अवश्य करें। मानवता को नष्ट ना होने दें। इस समय सभी को एक दूसरे के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। इसलिए सहयोग की भावना को जीवित रखें‌।
धन्यवाद्।

©Shalini geetika #एक विनती #निवेदन_सभी_से