Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर एक बिटिया के लिए जब कोई मुस्कुराता है तो समझो

हर एक बिटिया के लिए

जब कोई मुस्कुराता है तो समझो वह Rude नही,
जैसे तुम मुस्कुराती आधुनिक लड़की जैसे Cool Dude हो, 
इसलिए रूढ़ में फंसकर अपना Mood ख़राब ना करना
सबको अपने आचरण से Feal Good कराते रहना
स्वयं को रखना स्वस्थ्य मजबूत और स्वादिष्ट Food ही खाना
परंतु Mute ना रहा करो क्योंकि तुम Cute Ho
तुम रहो हमेशा सबसे आगे Active Mode पर
जो तुम्हें छेड़ेगा और सताएगा वह आ जाएगा जल्दी Road पर 
जीवन में उम्र जो भी हो पर तुम हर सफ़र में Forward रहना
मगर इस अंग्रेजी Suffer से बचना और Proud रहना
महकती और महकाती रहना हर स्थान को Sandalwood की तरह।

©अदनासा- भारतीय लेखिका तरुणा शर्मा, Urvashi Kapoor Sana Khan, poonam atrey, Anshu writer और सारी प्यारी बेटियां जो नोजोटो पर अपनी कलम के माध्यम से अपने स्तर पर समाज में बदलाव लाकर अपना अहम योगदान दे रही है।💐💐🌹🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳
#हिंदी #बिटिया #हिंग्लिश #Thoughts #बेटियां #doughter #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा