जीवन की लीला का कोई मूलमंत्र क्या जानें, कुछ पन्ने थे जो पलट गए, कुछ शाही के लिखे भी छूट गए गम का खजाना बड़ा हुआ मेरा आसमां जो मुझसे छूट गया। अश्क निकलते हैं उनकी यादों में बस जी रहे हैं किए उनके वादों में क्या पेश करू में ये तकरीरों में पर कुछ तो लिखा हैं तकदीरों में। वो सितारा प्यारा था, जीवन में सबसे न्यारा था। वो छूट गया हाथ से मेरे, जिसने बचपन स्वारा था। यादों के खजाने कितने हैं, दुनिया में बेगाने कितने हैं। पर अपने सितारे की बात ही खास है, उसी के लिए जीवन को जीतने की आस हैं। ©jyoti gurjar #जीवन #Good #Nojoto #tea_time #good_morning #motivate #alone