Nojoto: Largest Storytelling Platform

है जोश नया हममें कुछ

है जोश नया हममें 
                            कुछ कर गुजरने का 
                            वजह दे दो मुझे ।
                              बस एकबार मां 
                               बस एकबार ।
                               धरती पर आने का 
                                 हक दे दो मुझे ।
                                 हम भी मनु की संतान है 
                                 हम में भी है दम ।
                                  धरती की क्या बात है 
                                   फलक पर परचम लहरायेगे हम 
                                    बस एकबार मुझे जन्म लेने का 
                                      हक दे दो ना  ।
है जोश नया हममें 
                            कुछ कर गुजरने का 
                            वजह दे दो मुझे ।
                              बस एकबार मां 
                               बस एकबार ।
                               धरती पर आने का 
                                 हक दे दो मुझे ।
                                 हम भी मनु की संतान है 
                                 हम में भी है दम ।
                                  धरती की क्या बात है 
                                   फलक पर परचम लहरायेगे हम 
                                    बस एकबार मुझे जन्म लेने का 
                                      हक दे दो ना  ।