Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हारे वादों की तासीर में कुछ और ही बात थी

White तुम्हारे वादों की तासीर में कुछ और ही बात थी,
हमने तो चाहा था तुम्हें, पर तुम्हारी रफ़्तार और ही बात थी।

हम तो समझे थे तुमसे वफ़ा का नाता रहेगा,
पर तुमसे तो सिर्फ जुदाई का वास्ता और ही बात थी।

हमने अपने अरमानों की आग में खुद को जलाया,
पर तुम्हारे दिल की दुनिया में, कोई और ही बात थी।

हमारे ख्वाबों का महल यूँ ही ढह गया,
क्योंकि तुम्हारे ख्यालों में कोई और ही बात थी।

अब शिकवा नहीं, कोई मलाल नहीं,
तुम्हारी बेवफाई की बात ही और थी, तुम्हारी चाल और ही बात थी।

©Echoes_Of_EssBee
  #Echoes_of_EssBee
 #Insight_Instigator 
#Hindi_Shayri 
#One_Liner 
#True_Lines 
#two_liner