क्या, हम अक्स हैं एक दूसरे के, प्यार भी करते हैं और जताते भी नहीं। मरते भी हैं और मानते भी नहीं, तड़पते भी हैं और तड़पाते भी हैं! झूठ बोलेंगे नहीं, सच मानेंगे भी नहीं, रोएंगे भी बहुत और रुलाएंगे भी बहुत! ऐसा लिखा विधाता ने हमारा भाग्य! #मंमाधन #love #brijeshmehta #echoes #मंजर