Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ मेरा मन तुझसे जुड़ सा गया कुछ मैं भी तुझमें खो

कुछ मेरा मन तुझसे जुड़ सा गया
कुछ मैं भी तुझमें खो सा गया
न जाने कैसे कब ये बेख़ुदी सी छाई
कि मैं बेबाक तेरा दिवाना हो सा गया,

है ये गुजारिश तुझसे, मेरे प्यार को संवार दे
हो न किसी और की तलब, इतना तू मुझे प्यार दे
गलतियाँ जो करूँ तो गोद में लिटाकर डॉंट देना
अपनी हर अदा को बस तू मुझपर वार दे,

तुझसे ही सुबह, तुझसे ही मेरी हर शाम हो
हो गर इश़्क मुकम्मल़, तो उस इश़्क में तेरा ही नाम हो
जीने के लिए धड़कन, धड़कन के लिए तू है जरूरी
तुझसे ही हो इश़्क का आग़ाज, तुझसे ही अंजाम हो। #FreakySatty

#SattyPoetry

#LoveForYou

#YQdidi
कुछ मेरा मन तुझसे जुड़ सा गया
कुछ मैं भी तुझमें खो सा गया
न जाने कैसे कब ये बेख़ुदी सी छाई
कि मैं बेबाक तेरा दिवाना हो सा गया,

है ये गुजारिश तुझसे, मेरे प्यार को संवार दे
हो न किसी और की तलब, इतना तू मुझे प्यार दे
गलतियाँ जो करूँ तो गोद में लिटाकर डॉंट देना
अपनी हर अदा को बस तू मुझपर वार दे,

तुझसे ही सुबह, तुझसे ही मेरी हर शाम हो
हो गर इश़्क मुकम्मल़, तो उस इश़्क में तेरा ही नाम हो
जीने के लिए धड़कन, धड़कन के लिए तू है जरूरी
तुझसे ही हो इश़्क का आग़ाज, तुझसे ही अंजाम हो। #FreakySatty

#SattyPoetry

#LoveForYou

#YQdidi