Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे अक्स के दीदार को सूरज भी ढलना धीमा कर दे तेरे

तेरे अक्स के दीदार को सूरज भी ढलना धीमा कर दे
तेरे दीदार को मेहताब भी सजदा कर दे
तेरे तसव्वुर भर से तारों में चमक आ जाए
तुम इतनी सुंदर हो तुमको खुदा भी बना कर अब तुम से खूबसूरत और क्या बनाए

©Dr  Supreet Singh
  #सिर्फ़_तू