Nojoto: Largest Storytelling Platform

निगाह-ए-नाज़ से बना देते हो तुम मेरी दिलकश तस्वीर

निगाह-ए-नाज़ से बना देते हो 
तुम मेरी दिलकश तस्वीर
तेरे दिल-ए-आसमां पर बिखरे हैं 
प्यार के रंग हज़ार,

महफिल-ए-जाँ तेरी शोखी-ए-फितरत 
पर है मेरी जान निसार
रोक ले यह चांदनी रातें कों ले 
चलो मुझे चांद के पार

है यह तेरी मोहब्बत-ए-रंग का जादू 
हर एहसास-ए-गुल पर आ गया निखार
तेरी सोहबत में अब दिन रात 
मेरी जिंदगी में है बस बहार ही बहार।
  ♥️ Challenge-988 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
निगाह-ए-नाज़ से बना देते हो 
तुम मेरी दिलकश तस्वीर
तेरे दिल-ए-आसमां पर बिखरे हैं 
प्यार के रंग हज़ार,

महफिल-ए-जाँ तेरी शोखी-ए-फितरत 
पर है मेरी जान निसार
रोक ले यह चांदनी रातें कों ले 
चलो मुझे चांद के पार

है यह तेरी मोहब्बत-ए-रंग का जादू 
हर एहसास-ए-गुल पर आ गया निखार
तेरी सोहबत में अब दिन रात 
मेरी जिंदगी में है बस बहार ही बहार।
  ♥️ Challenge-988 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।