Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरतें ढोती है रीति रिवाजों परंपराओं का एक समुंदर

औरतें ढोती है रीति रिवाजों 
 परंपराओं का एक समुंदर. 
कुर्बानी उनके रिवाजों मे से 
एक छोटा मोटा सा अंश है. 
काव्य, काव्यात्मक, व्यथा
 गर कलम की गहराई है,तो 
औरतें इस विशाल खंडहर 
की मार्मिक आवाज है. 
तुम जाना उसे समझना, 
गर ना हो पाए, कुर्बानी की 
जिल्लत मत याद दिलाना.
हो सके तो "हम_तुम" मे 
से बचा हम उसे दे देना.

©Rumaisa
  #Aurat #Women #ritiriwaj #Smaj