Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत याद आओगे तुम ———————— “ज़िंदगी में कामयाब ह

बहुत याद आओगे तुम 
————————

“ज़िंदगी में कामयाब होने के बाद का प्लान सबके पास है, 
लेकिन फेल हो गए तो क्या करेंगे किसी को नहीं पता!" 

आइए, एक-दूसरे का सुख-दुःख बाँटें। 
मालूम नहीं, आप ही का कोई दोस्त अवसाद से जूझ रहा हो। 
आइए, एक-दूसरे का साथ निभाएँ और -

1. अपना प्लान ‘बी’ तैयार रखें 
2. अस्त-व्यस्त नहीं, व्यस्त और मस्त रहें 
3. अपनी लकीर बड़ी करें 
4. अपनी मजबूरियाँ को अपनी मज़बूती बनाएँ 
5. सितारों के आगे जहां और भी है

#रुक_जाना_नहीं #RukJaanaNahin

©Nishant Jain #SushantSinghRajput
बहुत याद आओगे तुम 
————————

“ज़िंदगी में कामयाब होने के बाद का प्लान सबके पास है, 
लेकिन फेल हो गए तो क्या करेंगे किसी को नहीं पता!" 

आइए, एक-दूसरे का सुख-दुःख बाँटें। 
मालूम नहीं, आप ही का कोई दोस्त अवसाद से जूझ रहा हो। 
आइए, एक-दूसरे का साथ निभाएँ और -

1. अपना प्लान ‘बी’ तैयार रखें 
2. अस्त-व्यस्त नहीं, व्यस्त और मस्त रहें 
3. अपनी लकीर बड़ी करें 
4. अपनी मजबूरियाँ को अपनी मज़बूती बनाएँ 
5. सितारों के आगे जहां और भी है

#रुक_जाना_नहीं #RukJaanaNahin

©Nishant Jain #SushantSinghRajput