Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों पूछते हो लिख रहे हैं कहानी किसलिए बचाके रखी

क्यों पूछते हो लिख रहे हैं कहानी किसलिए
बचाके रखी है तेरी मैने ये निशानी किसलिए..

नया  घर  तुम्हारा  बेहद  लाजवाब लगता है,
उसमे  तस्वीर  मेरी  रखे हो पुरानी किसलिए..

तूने  ही  कहा  था दो जिस्म एक जान है हम
फिर तेरी आँखो में आने दूं मै पानी किसलिए..

मेरी  चाहत  है   कायनात  में  सब  खुश  रहे
दुश्मनो से हम बरते फिर सावधानी किसलिए..

लोग  कहते  नामुनकिन है तो मुनकिन तू कर
खुदा  ने दी  तुझे  'रोशन''  जिंदगानी  इसलिए..
  #NojotoQuote #ग़ज़ल #शायरी #कविता #कवि #शायर #विचारक #प्यार #दिल  #Kavishala #NojotoHindi #Nojoto #UrduGajal
आशा करता हूँ आपको मेरी रचना पसंद आयेगी ।
सुप्रभात 🙏🌹
Good Morning 🙏🌹
क्यों पूछते हो लिख रहे हैं कहानी किसलिए
बचाके रखी है तेरी मैने ये निशानी किसलिए..

नया  घर  तुम्हारा  बेहद  लाजवाब लगता है,
उसमे  तस्वीर  मेरी  रखे हो पुरानी किसलिए..

तूने  ही  कहा  था दो जिस्म एक जान है हम
फिर तेरी आँखो में आने दूं मै पानी किसलिए..

मेरी  चाहत  है   कायनात  में  सब  खुश  रहे
दुश्मनो से हम बरते फिर सावधानी किसलिए..

लोग  कहते  नामुनकिन है तो मुनकिन तू कर
खुदा  ने दी  तुझे  'रोशन''  जिंदगानी  इसलिए..
  #NojotoQuote #ग़ज़ल #शायरी #कविता #कवि #शायर #विचारक #प्यार #दिल  #Kavishala #NojotoHindi #Nojoto #UrduGajal
आशा करता हूँ आपको मेरी रचना पसंद आयेगी ।
सुप्रभात 🙏🌹
Good Morning 🙏🌹