Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ लोग भलाई कर के, भूल जाते हैं। यही कर्म उनके,

 कुछ लोग भलाई कर के, भूल जाते हैं।
यही कर्म उनके,  परोपकार कहलाते हैं।
ऐसे हातिमताई, आज कहाँ मिलते हैं,
अक्सर लोग उसी पल , सिला चाहते हैं।
श्याह रातों मे, साया भी साथ छोड़ देता है,
वक़्त के साथ, इन्सान बदल जाते हैं ।
जिनकी निगाहों मे कभी, बसेरा था अपना,
वही आज नज़रें चुरा कर, गुज़र जाते हैं।
जिस्मो-ज़र का,  ज़माना है, "फिराक़" ,
बेलोस ख़िदमतगार, कहाँ नज़र आते हैं।
 
 नमस्कार लेखकों! 🌺

आज का WOTD (Word Of The Day)— परोपकार or Generous.

🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।

🌻अपने लेखन को आप अपनी मर्ज़ी मुताबिक हिंदी या English में अभिव्यक्त कर सकते है। (Both Hindi and English are allowed.)
 कुछ लोग भलाई कर के, भूल जाते हैं।
यही कर्म उनके,  परोपकार कहलाते हैं।
ऐसे हातिमताई, आज कहाँ मिलते हैं,
अक्सर लोग उसी पल , सिला चाहते हैं।
श्याह रातों मे, साया भी साथ छोड़ देता है,
वक़्त के साथ, इन्सान बदल जाते हैं ।
जिनकी निगाहों मे कभी, बसेरा था अपना,
वही आज नज़रें चुरा कर, गुज़र जाते हैं।
जिस्मो-ज़र का,  ज़माना है, "फिराक़" ,
बेलोस ख़िदमतगार, कहाँ नज़र आते हैं।
 
 नमस्कार लेखकों! 🌺

आज का WOTD (Word Of The Day)— परोपकार or Generous.

🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये।

🌻अपने लेखन को आप अपनी मर्ज़ी मुताबिक हिंदी या English में अभिव्यक्त कर सकते है। (Both Hindi and English are allowed.)