Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुश मत हो , इन शांत आसमानो को देखकर , सुनामी के आन

खुश मत हो ,
इन शांत आसमानो को देखकर ,
सुनामी के आने से पहले कि खामोशी भी ,
कुछ इसी तरह कि होती है । 
सुनामी  खाली हाथ आती है 
और अपने साथ सब कुछ बहा ले जाती है ।
ये सुनामी शोर मचाते हुए आती है ,
और सब को शांत कर जाती है ।
बड़ा हो या छोटा सब को तबाह कर जाती हैं ,
पल भर में सभी के घमंड को ,
अपने साथ बहा ले जाती है । #tsunami  #Life #SAD 

#shadesoflife
खुश मत हो ,
इन शांत आसमानो को देखकर ,
सुनामी के आने से पहले कि खामोशी भी ,
कुछ इसी तरह कि होती है । 
सुनामी  खाली हाथ आती है 
और अपने साथ सब कुछ बहा ले जाती है ।
ये सुनामी शोर मचाते हुए आती है ,
और सब को शांत कर जाती है ।
बड़ा हो या छोटा सब को तबाह कर जाती हैं ,
पल भर में सभी के घमंड को ,
अपने साथ बहा ले जाती है । #tsunami  #Life #SAD 

#shadesoflife