Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूछना चाहती हूं मैं कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को बच

पूछना चाहती हूं मैं कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को बचाने में,
डर लगता है हम बेटियों को अब घरों से कभी बाहर जाने में ,
जिस्म की आग अब तेजी से पसर रहा है अब इस पूरे देश में
ना जाने कहाँ औऱ कितने दरिन्दे घूम रहे हैं हैवानों के भेष में
ना जाने कितने निर्भया की हो रही है निर्मम हत्या अब देश में ,
ना जाने कितने प्रियंका हो गए आग के हवाले अबतक देश में ,
उनके दोषियों को सजा की मांग उठती है देश के हर कोने में ,
लेकिन एकजुट होकर मांग करते है सब हैवानियत के बाद में ,
दोषियों की पहचान कर होती है गिरफ्तारी हर केस के बाद में ,
फिर सांसदों की एक मीटिंग बुलाई जाती है इस केस के बाद में ,
पता नहीं क्यों लग जाते है वर्षों तक एक केस को ही सुलझाने में
बोलो अभी और कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में ??😭 #rip #ripriyanakareddy #judge
STOP RAPE 😭😭😭


Poem : कितना वक्त लगेगा   

पूछना चाहती हूं मैं कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को बचाने में,
डर लगता है हम बेटियों को अब घरों से कभी बाहर जाने में ,
पूछना चाहती हूं मैं कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को बचाने में,
डर लगता है हम बेटियों को अब घरों से कभी बाहर जाने में ,
जिस्म की आग अब तेजी से पसर रहा है अब इस पूरे देश में
ना जाने कहाँ औऱ कितने दरिन्दे घूम रहे हैं हैवानों के भेष में
ना जाने कितने निर्भया की हो रही है निर्मम हत्या अब देश में ,
ना जाने कितने प्रियंका हो गए आग के हवाले अबतक देश में ,
उनके दोषियों को सजा की मांग उठती है देश के हर कोने में ,
लेकिन एकजुट होकर मांग करते है सब हैवानियत के बाद में ,
दोषियों की पहचान कर होती है गिरफ्तारी हर केस के बाद में ,
फिर सांसदों की एक मीटिंग बुलाई जाती है इस केस के बाद में ,
पता नहीं क्यों लग जाते है वर्षों तक एक केस को ही सुलझाने में
बोलो अभी और कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में ??😭 #rip #ripriyanakareddy #judge
STOP RAPE 😭😭😭


Poem : कितना वक्त लगेगा   

पूछना चाहती हूं मैं कितना वक्त लगेगा पीड़ितों को बचाने में,
डर लगता है हम बेटियों को अब घरों से कभी बाहर जाने में ,
suyash8512290706270

Suyash

New Creator