एक लड़की का जीवन इतना भी आसान नहीं होता, हर मोड़ में खुद को टटोलना पड़ता है, कुछ करने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है, एक रिश्ते को बचाने के लिए, कभी खुद को झुकाना भी पड़ता है, उसे हर चीज का हिसाब देना पड़ता है।। एक लड़की का जीवन इतना भी आसान नहीं होता जितना दिखाई देता है।। ©___akankshas__ एक लड़की #ekladki #kavita #Nojoto #nojotohindi #akanksha #girl