Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जिसका हूं उसका होना चाहता हूं, उस गोद में सर र

मैं जिसका हूं उसका होना चाहता हूं,
उस गोद में सर रख कर सोना चाहता हूँ,
उन ज़ुल्फ़ों की आग़ोश में खोना चाहता हूँ,
हर एहसास को अल्फ़ाज़ों मे पिरोना चाहता हूँ
उसकी खुशबू से दिल को भिगोना चाहता हूँ,
उसकी नज़रों में धडक़नों को डुबोना चाहता हूं
उसकी चढ़ती सांसों मैं इश्क़ टटोना चाहता हूं,
सिसकियों में सुलगती आग बन के रहना चाहता हूँ
मैं बस उसका था, हमेशा उसी का होना चाहता हूँ











-Manku Allahabadi मैं जिसका हूं उसका होना चाहता हूं
#erotica #Passion #ishq #pyaar #pure 
#purelove
मैं जिसका हूं उसका होना चाहता हूं,
उस गोद में सर रख कर सोना चाहता हूँ,
उन ज़ुल्फ़ों की आग़ोश में खोना चाहता हूँ,
हर एहसास को अल्फ़ाज़ों मे पिरोना चाहता हूँ
उसकी खुशबू से दिल को भिगोना चाहता हूँ,
उसकी नज़रों में धडक़नों को डुबोना चाहता हूं
उसकी चढ़ती सांसों मैं इश्क़ टटोना चाहता हूं,
सिसकियों में सुलगती आग बन के रहना चाहता हूँ
मैं बस उसका था, हमेशा उसी का होना चाहता हूँ











-Manku Allahabadi मैं जिसका हूं उसका होना चाहता हूं
#erotica #Passion #ishq #pyaar #pure 
#purelove