Nojoto: Largest Storytelling Platform

कसमो वादो से परे एक मुलाकात थी, अगर इसे डेट कहते ह

कसमो वादो से परे एक मुलाकात थी,
अगर इसे डेट कहते हैं तो हा मै डेट पर गयी थी,
बस स्टैंड के शोर गुल मे हम मिले ,
वो आँफिशीयल ड्रेस मे थे,
पिंकी शर्ट ,टाई और black trouser थी,
पहली दफा किसी से इस तरह मिली थी,

वहाँ से पास मे coffe house था,
और हम चल दिये,
थोड़ी डर्पोक सी मै, घर वालो से बहुत डरती थी,
कॉफी house से निकल गयी,
और बाहर ही खडे हो कर ice cream खाई,

जब भी उसकी आखों मे देखती दिल की धड़कन रफ्तार पकड लेती,
तिरछी निगाहों से उसे देखती और ज्योँ ही वो मुझे देखता नजरें बदल लेती,
हा ये दोस्ती की मुलाकात थी,
पर ये एक तरफा प्यार की पुकार थी।
                     #$hivi #firstdate  💔Chiwu💔 Aanchal Sharma Lakshmi singh Mr. Rohit Verma ❣ Parvej Khan Dashing___Danish
कसमो वादो से परे एक मुलाकात थी,
अगर इसे डेट कहते हैं तो हा मै डेट पर गयी थी,
बस स्टैंड के शोर गुल मे हम मिले ,
वो आँफिशीयल ड्रेस मे थे,
पिंकी शर्ट ,टाई और black trouser थी,
पहली दफा किसी से इस तरह मिली थी,

वहाँ से पास मे coffe house था,
और हम चल दिये,
थोड़ी डर्पोक सी मै, घर वालो से बहुत डरती थी,
कॉफी house से निकल गयी,
और बाहर ही खडे हो कर ice cream खाई,

जब भी उसकी आखों मे देखती दिल की धड़कन रफ्तार पकड लेती,
तिरछी निगाहों से उसे देखती और ज्योँ ही वो मुझे देखता नजरें बदल लेती,
हा ये दोस्ती की मुलाकात थी,
पर ये एक तरफा प्यार की पुकार थी।
                     #$hivi #firstdate  💔Chiwu💔 Aanchal Sharma Lakshmi singh Mr. Rohit Verma ❣ Parvej Khan Dashing___Danish