Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ करना है तो किताबों से कर, ये हमेशा साथ़ निभाय

इश्क़ करना है तो किताबों से कर,
ये हमेशा साथ़ निभायेंगी,
ग़र भटकेगा कभी ये सही राह दिखायेंगी,
माना तेरी पहचान कुछ नहीं है आज,
इनसे वफ़ा कर ये तुझे अर्श तक पहुँचायेंगी,
ये किताबें है जुबां नहीं रखती फिर भी,
तेरे हर सवाल का जवाब़ दे जायेंगी...!!

©Varun Raj Dhalotra
  #Books #Nojoto #Hindi #Poetry

#Books Nojoto #Hindi Poetry #कविता

108 Views