Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Pehlealfaaz एक बदन अपने मन से कुछ कहता हुआ किस ब

#Pehlealfaaz एक बदन अपने मन से कुछ कहता हुआ

किस बात के फिकर आंखों में नमी, पलकों पर आब है
क्या हुआ आज तू क्यों खुद से सजायाफ्त है
धरती के धूल में आखिर कितना सुकून होगा
ऊपर तो नजर कर तुझे कोई तो समझता होगा
खुद ही खुदा खुद ही गवाह बन सजा ना दो
तले आसमा तूने कुछ तो कमाया होगा 
बेशक तुझे हक है तू खुद को सजा दे
कमबखत इस बदन का कुछ तो खता होगा 

मैंने सुन के बदन को सोचा कुछ तो समझाऊं
लोगों ने जो कुछ प्रश्न व बातें दिए मुझको
उन सबको मैं, इसके जहन में भी कर जाऊं

इस पर मन कहता है 

मैंने तो तुझे बखत नेक काम हि अता की 
दर्दमंदो व जयीफो से मोहब्बत की सीख दी
बेसहारों वह बेकद्रों को खुद से आगे ही रखा होगा
बखत एक खबर तुझे मुझको अता करना होगा 
अब तलक इन हाथों से तूने कितनों को सताया होगा 
बहुत से तकरीर ओं की ज़िक्र कर दी तूने 
बुला उन सबको,तले आसमा तूने कुछ तो कमाया होगा

अभी आगे जवाब बाकी है लड़ाई मन और  बदन का
#Pehlealfaaz एक बदन अपने मन से कुछ कहता हुआ

किस बात के फिकर आंखों में नमी, पलकों पर आब है
क्या हुआ आज तू क्यों खुद से सजायाफ्त है
धरती के धूल में आखिर कितना सुकून होगा
ऊपर तो नजर कर तुझे कोई तो समझता होगा
खुद ही खुदा खुद ही गवाह बन सजा ना दो
तले आसमा तूने कुछ तो कमाया होगा 
बेशक तुझे हक है तू खुद को सजा दे
कमबखत इस बदन का कुछ तो खता होगा 

मैंने सुन के बदन को सोचा कुछ तो समझाऊं
लोगों ने जो कुछ प्रश्न व बातें दिए मुझको
उन सबको मैं, इसके जहन में भी कर जाऊं

इस पर मन कहता है 

मैंने तो तुझे बखत नेक काम हि अता की 
दर्दमंदो व जयीफो से मोहब्बत की सीख दी
बेसहारों वह बेकद्रों को खुद से आगे ही रखा होगा
बखत एक खबर तुझे मुझको अता करना होगा 
अब तलक इन हाथों से तूने कितनों को सताया होगा 
बहुत से तकरीर ओं की ज़िक्र कर दी तूने 
बुला उन सबको,तले आसमा तूने कुछ तो कमाया होगा

अभी आगे जवाब बाकी है लड़ाई मन और  बदन का
rsbangali7622

R S Bangali

New Creator