Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लगने दो अगर आग लगती है इस ज़माने को अब कोई फ

White लगने दो अगर आग लगती है इस ज़माने को 
अब कोई फर्क नहीं पड़ता तेरे दीवाने को 

एक पल में नज़रों से उतर देते हैं आज कल के लोग 
जहाँ ज़िन्दगी बीत जाती है किसी के दिल में इज़्ज़त कमाने को 

हम दोनों साहिल है एक ही किनारे के 
हम दोनों मुसाफिर हैं एक ही सितारे के 

तुम भी जीती हो तन्हाई में हमसे रुस्वाई करके 
जानती नहीं दो दिल लगते हैं एक मोहब्बत का अफसाना बनाने को

मोहब्बत किसी के लिए भी आसान नहीं होती
क्या तुम मेरे वास्ते कभी परेशान नहीं होती 

उम्र गुज़र जाती हैं एक दूसरे की गलतियां निकालते - निकालते 
हम रोज़ आते हैं लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास जगाने को 

बस कुछ ही पल साथ बिताने को
एक दिन मौत भी आएगी करके किसी बहाने को 

जहाँ मोहब्बत का एहसास होता हैं , जब कोई जीवन में ख़ास होता हैं 
फ़िर सारी दुनिया करती है दुआ हमको एक साथ मिलाने को

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत का एहसास 🩷🩷

🩷🩷 मोहब्बत का विश्वास 🩷🩷

#good_night 
#Sethiji 
#16Nov 
#Trending
White लगने दो अगर आग लगती है इस ज़माने को 
अब कोई फर्क नहीं पड़ता तेरे दीवाने को 

एक पल में नज़रों से उतर देते हैं आज कल के लोग 
जहाँ ज़िन्दगी बीत जाती है किसी के दिल में इज़्ज़त कमाने को 

हम दोनों साहिल है एक ही किनारे के 
हम दोनों मुसाफिर हैं एक ही सितारे के 

तुम भी जीती हो तन्हाई में हमसे रुस्वाई करके 
जानती नहीं दो दिल लगते हैं एक मोहब्बत का अफसाना बनाने को

मोहब्बत किसी के लिए भी आसान नहीं होती
क्या तुम मेरे वास्ते कभी परेशान नहीं होती 

उम्र गुज़र जाती हैं एक दूसरे की गलतियां निकालते - निकालते 
हम रोज़ आते हैं लोगों की ज़िन्दगी में विश्वास जगाने को 

बस कुछ ही पल साथ बिताने को
एक दिन मौत भी आएगी करके किसी बहाने को 

जहाँ मोहब्बत का एहसास होता हैं , जब कोई जीवन में ख़ास होता हैं 
फ़िर सारी दुनिया करती है दुआ हमको एक साथ मिलाने को

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत का एहसास 🩷🩷

🩷🩷 मोहब्बत का विश्वास 🩷🩷

#good_night 
#Sethiji 
#16Nov 
#Trending
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator