Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Worldteacherday हर प्रकार से नादान थे हम बिना गु

#Worldteacherday हर प्रकार से नादान थे हम
 बिना गुरु के अज्ञान थे हम 
 क्या होती है दुनियादारी 
 बिन शिक्षा के अनजान थे हम 
 
बिना गुरु के ज्ञान कहाँ 
उनकी इज़्ज़त ना करे जो वो इंसान कहाँ 

हर छोटी छोटी बातें हमें सिखाते 
खुद वहीँ खड़े रहते हमें आगे बढ़ाते

गुरु है तो है प्यार यहाँ 
गुरु ना हो तो फिर ये संसार कहाँ  

हमारे गिरते मनोवल को हैं उठाते 
ज़िन्दगी की जंग हैं ये हमें जीताते

और हम हैं की नहीं रखते याद उन्हें 
बनते ही कुछ सारी बातें भूल जाते

भूलना उनको जैसे इंसानियत को भूलना है
उनकी शिक्षा के बिना यहां कुछ अनमोल ना है
बिना गुरु के इंसान का मोल कहां है
वही है जो हमारे खुदा हमारा जहान है

©Jazbaati Shayar #Worldteacherday
#Worldteacherday हर प्रकार से नादान थे हम
 बिना गुरु के अज्ञान थे हम 
 क्या होती है दुनियादारी 
 बिन शिक्षा के अनजान थे हम 
 
बिना गुरु के ज्ञान कहाँ 
उनकी इज़्ज़त ना करे जो वो इंसान कहाँ 

हर छोटी छोटी बातें हमें सिखाते 
खुद वहीँ खड़े रहते हमें आगे बढ़ाते

गुरु है तो है प्यार यहाँ 
गुरु ना हो तो फिर ये संसार कहाँ  

हमारे गिरते मनोवल को हैं उठाते 
ज़िन्दगी की जंग हैं ये हमें जीताते

और हम हैं की नहीं रखते याद उन्हें 
बनते ही कुछ सारी बातें भूल जाते

भूलना उनको जैसे इंसानियत को भूलना है
उनकी शिक्षा के बिना यहां कुछ अनमोल ना है
बिना गुरु के इंसान का मोल कहां है
वही है जो हमारे खुदा हमारा जहान है

©Jazbaati Shayar #Worldteacherday