यू ना हिम्मत हार 'जीत' मुश्किले हैं अपार 'जीत' डट के रह कर मुकाबला होशलों की हैं दरकार 'जीत' माना कोई नहीं हैं संगी तेरा आफतों का हैं तुझपे डेरा आपनो ने तुझे काँटो में धकेला बना के फूल चुम ले धूल याद रख नाम मत भूल नाम में हैं तेरे 'जीत' का सहारा बदलेगा एक दिन समय का फेरा यू ना हिम्मत हार 'जीत' मुश्किलें हैं अपार 'जीत' Soumya Jain