Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब मेरी तलाश तो तू है जो मुझ में है... मैं जो मुझ

अब मेरी तलाश तो तू है जो मुझ में है...
मैं जो मुझ में था वो कब तुझमें बदल गया पता ही नहीं चला...
मेरा वजूद... मेरा तस्सवुर... मेरी बातें
सब में अब तुम ही समाए हो...
हां कुछ बचा है मेरे पास तो वो बस मेरा इक नाम है...
और अब तो मेरा नाम भी बेकाम है...
क्यूंकि मेरे नाम में भी अब सिर्फ़ तेरा ही मुकाम है....

खुद को खो दिया है मैंने इस क़दर तुझ में...
की अब मुझे मैं बनने की चाहत ही न रही..

और बात करूं खोने की तो मैं यूं गुम हो गया हूं तुझ में....
जैसे बारिश की बूंदें धरती पर गिरते ही ख़ामोश हो चुपचाप मिट्टी बन जाती है... और बचता है तो बस वो सोंधी सी खुश्बू... कुछ वही हाल मेरा भी है... मेरा वजूद ही नहीं है कुछ...
💜💜💙💙😔😔🙏💯💯
IMY

©इक _अल्फाज़@ars
  #Barsaat #तेरी_याद