Nojoto: Largest Storytelling Platform

White देवियों और सज्जनों आज हमारा बेलन टूट गया। बे

White देवियों और सज्जनों आज हमारा बेलन टूट गया। बेलन का क्या अपराध था ये तो मैं जान नहीं पाया परन्तु किस्सा क्या हुआ ये सीधी आपके लिये लिख दे रहा हूँ शायद आप कारण खोज कर बतायें मुझे। विगत कुछ वर्षों से एक गली की कुतिया सुबह शाम दूध पीने नियमित आती है। वह रोटी नहीं खाती केवल टोस्ट खाती और दूध पीती है। कुछ दिनों पहले उसने कुछ पिल्लों को जन्म दिया तो  पेट भरने की गरज से  हमारी धर्मपत्नी रोटी को दूध के साथ मिक्सी में पीसकर उसे खिलाने का प्रयास करती ताकि वो अपने बच्चों का पेट ठीक से भर सके परन्तु वह ऊपर-ऊपर से दूध पी लेती और रोटी का अवशेष छोड़ देती। आज हुआ यों कि हमारी धर्मपत्नी बड़े लाड़ से टोस्ट खिलाकर दूध पिला रही थी और उससे बातें भी करती जा रही थी मसलन " अरे रोटी खा लिया कर केवल दूध टोस्ट से तेरा पेट कैसे भरेगा?" फिर मुझसे बोलीं कि देखो जी ये समझती तो है। मैं बोला कि क्यों नहीं "खग ही जाने खग की भाषा"। बस इतना हमारे कहते ही बिजली सी कड़की और........और...... फिर बस हमारा बेलन टूट ही गया।     🙄

©Andy Mann #good_morning  Sangeet...  puja udeshi  Ashutosh Mishra  अदनासा-  Ravi Ranjan Kumar Kausik
White देवियों और सज्जनों आज हमारा बेलन टूट गया। बेलन का क्या अपराध था ये तो मैं जान नहीं पाया परन्तु किस्सा क्या हुआ ये सीधी आपके लिये लिख दे रहा हूँ शायद आप कारण खोज कर बतायें मुझे। विगत कुछ वर्षों से एक गली की कुतिया सुबह शाम दूध पीने नियमित आती है। वह रोटी नहीं खाती केवल टोस्ट खाती और दूध पीती है। कुछ दिनों पहले उसने कुछ पिल्लों को जन्म दिया तो  पेट भरने की गरज से  हमारी धर्मपत्नी रोटी को दूध के साथ मिक्सी में पीसकर उसे खिलाने का प्रयास करती ताकि वो अपने बच्चों का पेट ठीक से भर सके परन्तु वह ऊपर-ऊपर से दूध पी लेती और रोटी का अवशेष छोड़ देती। आज हुआ यों कि हमारी धर्मपत्नी बड़े लाड़ से टोस्ट खिलाकर दूध पिला रही थी और उससे बातें भी करती जा रही थी मसलन " अरे रोटी खा लिया कर केवल दूध टोस्ट से तेरा पेट कैसे भरेगा?" फिर मुझसे बोलीं कि देखो जी ये समझती तो है। मैं बोला कि क्यों नहीं "खग ही जाने खग की भाषा"। बस इतना हमारे कहते ही बिजली सी कड़की और........और...... फिर बस हमारा बेलन टूट ही गया।     🙄

©Andy Mann #good_morning  Sangeet...  puja udeshi  Ashutosh Mishra  अदनासा-  Ravi Ranjan Kumar Kausik
praveenmann1050

Andy Mann

Bronze Star
New Creator
streak icon418