Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे सुकून मिले ज़िंदगी में वो मुझसे मिलने कब आएगा

मुझे सुकून मिले ज़िंदगी में 
वो मुझसे मिलने कब आएगा 

रोज तकती हूँ उसका रस्ता 
क्या वो कभी लौट आएगा 

बेवफाई से वाकिफ़ हूँ जिसके 
वो मेरा फिर कैसे हो पाएगा 

ताउम्र बेचैनियाँ मेरे हिस्से कर 
चैन से वो सो जाएगा 


मैं भूल चुकी हूं ज़िंदा हूँ मैं मुझे 
मुखाग्नि देने माधव स्वयं आएगा।

©Sarika Pal मुझे सुकून मिले ज़िंदगी में 
वो मुझसे मिलने कब आएगा 

रोज तकती हूँ उसका रस्ता 
क्या वो कभी लौट आएगा 

बेवफाई से वाकिफ़ हूँ जिसके 
वो मेरा फिर कैसे हो पाएगा
मुझे सुकून मिले ज़िंदगी में 
वो मुझसे मिलने कब आएगा 

रोज तकती हूँ उसका रस्ता 
क्या वो कभी लौट आएगा 

बेवफाई से वाकिफ़ हूँ जिसके 
वो मेरा फिर कैसे हो पाएगा 

ताउम्र बेचैनियाँ मेरे हिस्से कर 
चैन से वो सो जाएगा 


मैं भूल चुकी हूं ज़िंदा हूँ मैं मुझे 
मुखाग्नि देने माधव स्वयं आएगा।

©Sarika Pal मुझे सुकून मिले ज़िंदगी में 
वो मुझसे मिलने कब आएगा 

रोज तकती हूँ उसका रस्ता 
क्या वो कभी लौट आएगा 

बेवफाई से वाकिफ़ हूँ जिसके 
वो मेरा फिर कैसे हो पाएगा
sarikapal3741

Sarika Pal

Bronze Star
New Creator