Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी मुझे कोई तकलीफ़, दर्द या किसी बात की शिकायत

जब भी मुझे कोई तकलीफ़, दर्द या किसी बात की शिकायत  महसूस होती हैं ,
 मैं निकल जाती हूँ खयालों के साथ
 वीरान सड़कों के किनारे बनी झुग्गियों के सैर पर
उनकी ज़िन्दगी से दो चार बाते करती हूँ
, फिर दर्द के साथ ज़ेहन -ओ -दिल के सारे दर्द  फ़ना हो जाते हैं, 
और मैं खामोश ।
और कुछ इस तरह मैं अनगिनत  ख्यालों  का कत्ल कर देती हूँ
जीस ख्याल से  जन्मे सवाल   बवाल कर सकते थे ।

ये ज़िन्दगी है , और ये सिलसिला ज़िन्दगी का,
ज़िंदगी यूँ ही चलता रहता है ।

©gudiya #Nojoto 
#nojotohindi 
1:pm, 23 August 2021
#MereKhayaal
जब भी मुझे कोई तकलीफ़, दर्द या किसी बात की शिकायत  महसूस होती हैं ,
 मैं निकल जाती हूँ खयालों के साथ
 वीरान सड़कों के किनारे बनी झुग्गियों के सैर पर
उनकी ज़िन्दगी से दो चार बाते करती हूँ
, फिर दर्द के साथ ज़ेहन -ओ -दिल के सारे दर्द  फ़ना हो जाते हैं, 
और मैं खामोश ।
और कुछ इस तरह मैं अनगिनत  ख्यालों  का कत्ल कर देती हूँ
जीस ख्याल से  जन्मे सवाल   बवाल कर सकते थे ।

ये ज़िन्दगी है , और ये सिलसिला ज़िन्दगी का,
ज़िंदगी यूँ ही चलता रहता है ।

©gudiya #Nojoto 
#nojotohindi 
1:pm, 23 August 2021
#MereKhayaal
kumaribharti7980

gudiya

Gold Star
Super Creator