Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदा की रहमत खुद को तसल्ली देने के लिए सब सुधर जा

खुदा की रहमत

खुद को तसल्ली देने के लिए सब सुधर जाएगा का ख्याल हर किसी के लिए अच्छा है,
पर दिल को कैसे समझाएंँ जो सारी हकीकत जान कर भी सबसे अंजान बना बैठा है।

मचा हुआ है कोहराम और हाहाकार चहुँ ओर सुनाई पड़ रहा है अब बस मौत का शोर,
कोई बचे तो बचे कैसे इस दुनियाँ में हर मोड़ पर ही एक मौत का सौदागर बैठा हुआ है।

कोई भरोसा करें भी तो किस पर और कैसे हर कोई मौत का फरिश्ता बना फिर रहा है,
सुरक्षित नहीं है कोई भी कहीं भी अब तो हवा में ही मौत का मीठा जहर फैला हुआ है।

खुदा की रहमत का ही अब सहारा बचा है सबके लिए किसी पर यकीन करें तो कैसे करें,
खुदा भी खामोशी से देख रहा मौत का मंजर जाने वो भी किस बात से सबसे खफा बैठा है।

सब मिल कर एक दूसरे के लिए दुआ करो जाने कब किसकी दुआ किसके काम आ जाए,
सब सुधर जाएगा यही सोचकर सबकी हिम्मत बढाते रहो पता नहीं खुदा किस रूप में बैठा है। #czsc4
#collabzone
#collabwithcollabzone
#yqbaba
#yqdidi
खुदा की रहमत

खुद को तसल्ली देने के लिए सब सुधर जाएगा का ख्याल हर किसी के लिए अच्छा है,
पर दिल को कैसे समझाएंँ जो सारी हकीकत जान कर भी सबसे अंजान बना बैठा है।

मचा हुआ है कोहराम और हाहाकार चहुँ ओर सुनाई पड़ रहा है अब बस मौत का शोर,
कोई बचे तो बचे कैसे इस दुनियाँ में हर मोड़ पर ही एक मौत का सौदागर बैठा हुआ है।

कोई भरोसा करें भी तो किस पर और कैसे हर कोई मौत का फरिश्ता बना फिर रहा है,
सुरक्षित नहीं है कोई भी कहीं भी अब तो हवा में ही मौत का मीठा जहर फैला हुआ है।

खुदा की रहमत का ही अब सहारा बचा है सबके लिए किसी पर यकीन करें तो कैसे करें,
खुदा भी खामोशी से देख रहा मौत का मंजर जाने वो भी किस बात से सबसे खफा बैठा है।

सब मिल कर एक दूसरे के लिए दुआ करो जाने कब किसकी दुआ किसके काम आ जाए,
सब सुधर जाएगा यही सोचकर सबकी हिम्मत बढाते रहो पता नहीं खुदा किस रूप में बैठा है। #czsc4
#collabzone
#collabwithcollabzone
#yqbaba
#yqdidi