Nojoto: Largest Storytelling Platform

कद तेरा मेरे कन्धों तक आए फिर भी मेरे दिल पे हुकुम

कद तेरा मेरे कन्धों तक आए
फिर भी मेरे दिल पे हुकुम चलाए, 
गालों पे तेरे गुलाब सी लाली
मृग सी आँखे जैसे मदिरा की प्याली,
होंठों से निकले मधुर सी वाणी
सुन के जिसे हो जाए दुनिया दीवानी, 
घाटा से घनघोर यह तेरी लहराती जुल्फें
कर दे तेज़ मेरी साँसे, 
कद तेरा मेरे कन्धों तक आए
फिर भी मेरे दिल पे हुकुम चलाए!! कद तेरा मेरे कन्धों तक आए
फिर भी मेरे दिल पे हुकुम चलाए, 
गालों पे तेरे गुलाब सी लाली
मृग सी आँखे जैसे मदिरा की प्याली,
होंठों से निकले मधुर सी वाणी
सुन के जिसे हो जाए दुनिया दीवानी, 
घाटा से घनघोर यह तेरी लहराती जुल्फें
कर दे तेज़ मेरी साँसे,
कद तेरा मेरे कन्धों तक आए
फिर भी मेरे दिल पे हुकुम चलाए, 
गालों पे तेरे गुलाब सी लाली
मृग सी आँखे जैसे मदिरा की प्याली,
होंठों से निकले मधुर सी वाणी
सुन के जिसे हो जाए दुनिया दीवानी, 
घाटा से घनघोर यह तेरी लहराती जुल्फें
कर दे तेज़ मेरी साँसे, 
कद तेरा मेरे कन्धों तक आए
फिर भी मेरे दिल पे हुकुम चलाए!! कद तेरा मेरे कन्धों तक आए
फिर भी मेरे दिल पे हुकुम चलाए, 
गालों पे तेरे गुलाब सी लाली
मृग सी आँखे जैसे मदिरा की प्याली,
होंठों से निकले मधुर सी वाणी
सुन के जिसे हो जाए दुनिया दीवानी, 
घाटा से घनघोर यह तेरी लहराती जुल्फें
कर दे तेज़ मेरी साँसे,
rishik2937753934953

Rishi K

New Creator