Nojoto: Largest Storytelling Platform

Red sands and spectacular sandstone rock formation

Red sands and spectacular sandstone rock formations मैं सूखता जा रहा,तेरे बरसने की इंतजार में,
लव फीकी पड़ी ,तेरे धड़कन की बेकरार में
निगाहें की आस, तेरे बरसने की इंतजार में
मैं सूखता जा रहा, तेरे बरसने की इंतजार में।।

ये बैचेनी क्या होती है,पूछना पहली बूंदों से,
भरी वैशाख में मैं , खड़ा हूं,पिछली आश से,
जेष्ठ की तपिश काट मचलूंगा भरी अषाढ़ से
तेरी प्यास क्या होती,पूछना भरी वैशाख से ।।

जब बरसात बन चूमोगी,आकाश मचल जाएगा,
बवाल हो जाएगा, सूखती डाल हरी हो जाएगी ,
जब बादल घरघरा के सब रस रंग डाल जाएगा
सब पनपना जाएगा,सब दिल मचल जाएगा ।।

मैं सूखता जा रहा,तेरे बरसने की इंतजार में,
लव फीकी पड़ी ,तेरे धड़कन की बेकरार में
निगाहें की आस, तेरे बरसने की इंतजार में
मैं सूखता जा रहा, तेरे बरसने की इंतजार में।।

©Manpreet Gurjar
  #Zindagi
manpreetgurjar9471

Manpreet Gurjar

New Creator
streak icon289

#Zindagi #Poetry

252 Views