कुछ ये होता तो अच्छा था, कुछ वो होता तो अच्छा था, अपने हाल से ख़ुश नही, कुछ मेरी मर्ज़ी का होता तो अच्छा था... सिर्फ़ इक शख्स की चाहत थी, कोई जन्नत की तमन्ना तो न थी, इतनी सी इल्तज़ा थी, ए रब, दुआ ये, क़ुबूल होती तो अच्छा था... वो आए तो थे, मेरी ज़िन्दगी में, पर दास्तां मुक़म्मल न हो सकी, अधूरे किस्सों की आफ़तें बहुत है, वो मिले ही न होते तो अच्छा था... अंजानों सा सलूक़ उनका बर्दाश्त करना, अब मेरे हद का नही, काश, मैं भूल जाता उन्हें, याददाश्त ज़रा कमज़ोर होती तो अच्छा था... ©Bhushan Rao...✍️ #शिक़ायत #NojotoWriter Amita Tiwari dhyan mira aditi agrawal vipin thakur internet jocky asmita singh antima jain sarika