बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. इस दिल के अरुज़ू को जट से पहचानते हो तुम! बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. हमारे बीच दूरियां तो है फिर भी.. हमें हर पल एहसास करते हो तुम! बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. मेरे हर दुख को.. सुख में बदलते हो तुम! बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. मेरी इस नादान दिल की.. सुकून के राजा बने हो तुम! बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. मेरी इन आंखों की नमी को.. मुस्कान में बदलते हो तुम! बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. हमारी इस छोटी सी दुनिया में.. मेरे प्रेम के पंछी बनी हो तुम! बिना कुछ कहे.. बहुत कुछ कह जाते हो तुम.. मेरे इस जीवन के.. आखरी और.. पहला प्यार हो तुम! -lalithasai #yqbaba #yqdidi #yqthoughtoflife #thouthoftheday #thoughtsofheart #youandme #lalithasai #mycutiepie 👇 🎶🎶🎶🎶🎶🎶