जिंदगी मेरे पास आ और बतl तू मुझसे यू नाराज क्यों है मेरी मोहब्बत अधूरी रह गई और मैं रो भी नहीं पा रही और तुझे एक उमर जीना है जो मैं जी भी नहीं पा रही हूं कहते हैं लोग तू बहुत खूबसूरत है मुझे भी यही लगता था जब मेरे पास मोहब्बत थी चलो जीना तो तुझे है हि तो क्यों ना खुशी से जिया जाए ताकि लोग मेरी अधूरी मोहब्बत की कहानी नहीं मेरी जिंदगी की दास्तां सुनाएं फिर मौत से मिल कर गले लग कर एक सुकून भरी नींद सो लू फिल्हाल चल जिंदगी तुझे ही जी लू❤️ ©Pratibha Paswan #sagarkinare लव स्टोरी लव कोट्स लव सैड शायरी