Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ देर खलेगी उनकी कमी फिर आ जाएंगी यादें बन के न


कुछ देर खलेगी उनकी कमी
फिर आ जाएंगी यादें बन के नमी
जो नींद ना आए रातों को
बनके आँसू यादों को बहने दो

हर लम्हा तेरा पैग़ाम मिला
ना तू ही रुकी, ना मैं ही चला
अंजाम की जिसको हो ना ख़बर
मुझे वो मंज़िल बनकर रहने दो

आँखों को तबाही दिखती नहीं
इस इश्क की दवाई बिकती नहीं
गँवाकर सबकुछ बेहोशी में
अब होश में मुझको रहने दो...
© abhishek trehan








 #इश्क़ #दवा #दुआ #आँसू #तबाही #moonsandmoans #manawoawaratha #lovestory

कुछ देर खलेगी उनकी कमी
फिर आ जाएंगी यादें बन के नमी
जो नींद ना आए रातों को
बनके आँसू यादों को बहने दो

हर लम्हा तेरा पैग़ाम मिला
ना तू ही रुकी, ना मैं ही चला
अंजाम की जिसको हो ना ख़बर
मुझे वो मंज़िल बनकर रहने दो

आँखों को तबाही दिखती नहीं
इस इश्क की दवाई बिकती नहीं
गँवाकर सबकुछ बेहोशी में
अब होश में मुझको रहने दो...
© abhishek trehan








 #इश्क़ #दवा #दुआ #आँसू #तबाही #moonsandmoans #manawoawaratha #lovestory