Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत मोहब्बत वो नहीं है जिसे देखते ही उसे छून

मोहब्बत
 मोहब्बत वो नहीं है जिसे देखते ही
 उसे छूने का मन करें मोहब्बत तो वो है
 जहां आपका महबूब आपके सामने खड़ा हो 
और उसको छूने की आपकी हिम्मत तक ना हो
मोहब्बत वो नहीं जहां आप घंटो तक
 उससे बातें करें मोहब्बत तो वो है 
जहां आप उसके सामने बैठकर 
घंटो तक सिर्फ उसको ही देखते रहे 
मोहब्बत वो नहीं जिसके साथ आप हमेशा रहे 
मोहब्बत तो वो है जिसका दूरियों में भी एहसास रहे
 मोहब्बत तो वो है जहां आप अकेले बैठकर 
उसकी यादों में खो जाये
उसकी आंखों में देखते ही 
दिल की धड़कनों का तेज हो जाना 
उसकी बातों को सुनना और उनमें को सा जाना
मोहब्बत कभी दूरियों से खत्म नहीं होती 
और जो खत्म हो जाए वो मोहब्बत नहीं होती

©pari dixit #Instagram 
#Love 
#viral 
#poem 
#Nojoto 
#creater 
#paridixit447
मोहब्बत
 मोहब्बत वो नहीं है जिसे देखते ही
 उसे छूने का मन करें मोहब्बत तो वो है
 जहां आपका महबूब आपके सामने खड़ा हो 
और उसको छूने की आपकी हिम्मत तक ना हो
मोहब्बत वो नहीं जहां आप घंटो तक
 उससे बातें करें मोहब्बत तो वो है 
जहां आप उसके सामने बैठकर 
घंटो तक सिर्फ उसको ही देखते रहे 
मोहब्बत वो नहीं जिसके साथ आप हमेशा रहे 
मोहब्बत तो वो है जिसका दूरियों में भी एहसास रहे
 मोहब्बत तो वो है जहां आप अकेले बैठकर 
उसकी यादों में खो जाये
उसकी आंखों में देखते ही 
दिल की धड़कनों का तेज हो जाना 
उसकी बातों को सुनना और उनमें को सा जाना
मोहब्बत कभी दूरियों से खत्म नहीं होती 
और जो खत्म हो जाए वो मोहब्बत नहीं होती

©pari dixit #Instagram 
#Love 
#viral 
#poem 
#Nojoto 
#creater 
#paridixit447
prateekshadixit3322

pari dixit

New Creator