चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, जैसे सावन में बारिश की फुहार, जैसे फागुन में होली के मल्हार, सागर में उठती लहरों के जैसे, बड़े देशों के बड़े शहरों के जैसे, चले आना मेरी जिंदगी में ऐसे।। मां की गोद में आया कोई बच्चा हो जैसे, सीने से लगाने आया दोस्त सच्चा हो जैसे, बरसात के लिए कोई बादल हो जैसे, खुद से मिलने को कोई पागल हो जैसे, चले आना मेरी जिंदगी में ऐसे।। चले आना मेरी जिंदगी में ऐसे।। #जिंदगीमेंऐसे #GagandeepSinghManishSharmaNehaKumariPavitaDeviPoojaAsija