ना भर पाई वो खाली जगह जो तुम्हारे जाने के बाद रह गई। मिला न कोई आज़ तक इस समग्र संसार में तेरी कमी को जो भर सके अय दोस्त! मैं एकाकी रह गई। अय काश! तुम आ जाते एक बार लेकर अपना असीमित प्यार भर जाता मन का सुनापन बरस पड़ते खुशी से नयन अपना सबकुछ तुम पर देती वार। ©Nilam Agarwalla #खालीजगह