Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान को अच्छे बुरे की पहचान सिर्फ वक्त करवाता है।

इंसान को अच्छे बुरे की पहचान सिर्फ वक्त करवाता है। जो लोग बोलते हैं कि तू चिंता ना कर , हम तेरे साथ हैं। और जब किसी का बुरा वक्त आता है तो वह लोग दिखाई भी नहीं देते। इसलिए इंसान को किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए अगर उम्मीद रखनी है तो अपने ऊपर और भगवान पर रखो क्योंकि यह दोनों आप को कभी टूटने नहीं देंगे। जिनको हम अपना समझते हैं वह सब तो हमें बर्बाद करके खुश होते हैं इसलिए अपने ऊपर विश्वास रखो।

©Raj Bhargav
  उम्मीद की किरण खुद पर विश्वास
rajbhargav7292

Raj Bhargav

New Creator

उम्मीद की किरण खुद पर विश्वास #विचार

137 Views