Nojoto: Largest Storytelling Platform

धूल मिट्टी में, मिट्टी में कंकड़ पत्थर मिट्टी में

धूल मिट्टी में, मिट्टी में कंकड़ पत्थर
 मिट्टी में ही मिल जाता इंसान मर कर।

 मिट्टी में ही हैं समाहित जीवन अंश
 जिससे उठे,जिसमें मिटे, कई  वंश
मिट्टी में अमृत,मिट्टी में ही जहर
धूल मिट्टी में, मिट्टी में कंकड़ पत्थर

 मिट्टी में कई बीज गिरे,बने सघन वन
 पशु पक्षियों का जिससे चलता है जीवन।
 गांव से उठकर मिट्टी रचती नए शहर।
 धूल मिट्टी में, मिट्टी में कंकड़ पत्थर।

©Kamlesh Kandpal
  #Mittii