Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजा कि इंतज़ार तेरा है मिलने को दिल बेकरार मेरा है

आजा कि इंतज़ार तेरा है
मिलने को दिल बेकरार मेरा है
यूं तो कह देते हो तुम
के इस हफ्ते मिलने आओगे
तब तुम्हारे इंतज़ार में
ये सुहानी शाम ग़ुज़ार देते है
और मालूम होता है हमें 
कि हमसे भी ख़ास कोई तेरा है
यूं तो हम जानते है मगर 
प्रीत में तुम्हें रुसवा नहीं करते 
और तुम ये समझते हो कि
दिमाग से पैदल यार ये तेरा है
वो झूठ भी सच लगते थे
जब तुम कहा करती थी सुनो 
आज ऑफिस में काम बहुत मेरा है

©jubbuu इंतज़ार तेरा है
#Nojoto  #nojoto2021 #Quotes #shayari143 #jubbuu #Kajuu #juberalam #Juber 

#OneSeason
आजा कि इंतज़ार तेरा है
मिलने को दिल बेकरार मेरा है
यूं तो कह देते हो तुम
के इस हफ्ते मिलने आओगे
तब तुम्हारे इंतज़ार में
ये सुहानी शाम ग़ुज़ार देते है
और मालूम होता है हमें 
कि हमसे भी ख़ास कोई तेरा है
यूं तो हम जानते है मगर 
प्रीत में तुम्हें रुसवा नहीं करते 
और तुम ये समझते हो कि
दिमाग से पैदल यार ये तेरा है
वो झूठ भी सच लगते थे
जब तुम कहा करती थी सुनो 
आज ऑफिस में काम बहुत मेरा है

©jubbuu इंतज़ार तेरा है
#Nojoto  #nojoto2021 #Quotes #shayari143 #jubbuu #Kajuu #juberalam #Juber 

#OneSeason
juberalam6448

jubbuu

New Creator