Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी बे-रुख़ी का सबब तो बताइए दिल की तकलीफ़ को

तुम्हारी बे-रुख़ी का सबब तो बताइए
दिल की तकलीफ़ को ग़म का समंदर न बनाइए,

जुदा हुई हंसी को अपने लबों पर लाइए
ख़ता मेरी बख़्शे पैनी निगाह में थोड़ी इल्तिफ़ात दिखाइए,

वक्त की कमी पर बेवफ़ाई का इल्ज़ाम सर-ए-आम न लगाइए
लग़्ज़िश-ए-बशर पर ज़रा गौर फरमाइए,

फुर्सत में ही अपना फ़ैसला बताइए,
कैद में मोहब्बत-ए-इबादत में तुम्हारी रहें बस यही सज़ा सुनाइए। ♥️ Challenge-992 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
तुम्हारी बे-रुख़ी का सबब तो बताइए
दिल की तकलीफ़ को ग़म का समंदर न बनाइए,

जुदा हुई हंसी को अपने लबों पर लाइए
ख़ता मेरी बख़्शे पैनी निगाह में थोड़ी इल्तिफ़ात दिखाइए,

वक्त की कमी पर बेवफ़ाई का इल्ज़ाम सर-ए-आम न लगाइए
लग़्ज़िश-ए-बशर पर ज़रा गौर फरमाइए,

फुर्सत में ही अपना फ़ैसला बताइए,
कैद में मोहब्बत-ए-इबादत में तुम्हारी रहें बस यही सज़ा सुनाइए। ♥️ Challenge-992 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।