अकेलापन मौत का दूसरा नाम ना खुशी ना गम बस बीच के भवर में फसा एक अंधकारमय जहान जहां हर पल बस घुटन और आंसू का प्रवाह हो एक ऐसा पल जिसे जीना मतलब खुद को खो कर एक गुमनामी सा अहसास जो हर सेकंड बस मरता है दफनाता है और राख सा उड़ता है उसी चंद जंजीरों से बंधे अंतर्मन की दीवारों में #खतरनाक_पल #अकेलापन #अंधकार #टूटा_हुआ #kamil_kavi #kunu