Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं मृत्यु हूँ अनकथित असमयक कभी अतिशीघ्र ,कभी अत

 मैं मृत्यु हूँ
अनकथित असमयक 
कभी अतिशीघ्र ,कभी अतिविलंबति 
सांसो की माला पल में तोड़ देती हूँ 
अनहद नाद से मैं जोड़ देती हूँ ।

मैं मृत्यु हूँ 
शाश्वत सत्य हूँ 
मैं अंत भी और मैं ही नव जीवन का प्रारंभ भी 
मैं विलाप मैं क्रन्दन 
मैं विराग और मैं बेरंग । 

मैं मृत्यु हूँ 
कभी रोगात्मक कभी दुर्घनात्मक 
कभी भावनात्मक तो कभी आवेशात्मक 
राजा रंक का भेद ना मैं जानु 
बालक और वृद्ध का अंतर ना मैं पहचानूं। 






 #yqbaba#yqdidi#death#final#stage#life#immortal
Pc google images .
 मैं मृत्यु हूँ
अनकथित असमयक 
कभी अतिशीघ्र ,कभी अतिविलंबति 
सांसो की माला पल में तोड़ देती हूँ 
अनहद नाद से मैं जोड़ देती हूँ ।

मैं मृत्यु हूँ 
शाश्वत सत्य हूँ 
मैं अंत भी और मैं ही नव जीवन का प्रारंभ भी 
मैं विलाप मैं क्रन्दन 
मैं विराग और मैं बेरंग । 

मैं मृत्यु हूँ 
कभी रोगात्मक कभी दुर्घनात्मक 
कभी भावनात्मक तो कभी आवेशात्मक 
राजा रंक का भेद ना मैं जानु 
बालक और वृद्ध का अंतर ना मैं पहचानूं। 






 #yqbaba#yqdidi#death#final#stage#life#immortal
Pc google images .