Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! इश्क़ करना है तुमसे वो इश्क़ जो बस इश्क़ होगा,

सुनो!
इश्क़ करना है तुमसे
वो इश्क़ जो
बस इश्क़ होगा,
अकेला, अविचल,
निश्छल, निराधार
जिसमें ज़िद न होगी पाने की
डर न होगी खो जाने की
न पास रहने की वज़ह होगी
न जरूरत पड़ेगी दूर जाने की
अग़र कुछ होगा तो
बस इश्क़ होगा,
न समय का पहरा होगा।
चर्चा न होगी खुलेआम
नहीं कोई किसी से
कुछ कह रहा होगा।

कहो!
कर सकोगे, ऐसा इश्क़
जो बस इश्क़ होगा।

©Aditya Karn #एक_इश्क़_ऐसा_भी

#hangout
सुनो!
इश्क़ करना है तुमसे
वो इश्क़ जो
बस इश्क़ होगा,
अकेला, अविचल,
निश्छल, निराधार
जिसमें ज़िद न होगी पाने की
डर न होगी खो जाने की
न पास रहने की वज़ह होगी
न जरूरत पड़ेगी दूर जाने की
अग़र कुछ होगा तो
बस इश्क़ होगा,
न समय का पहरा होगा।
चर्चा न होगी खुलेआम
नहीं कोई किसी से
कुछ कह रहा होगा।

कहो!
कर सकोगे, ऐसा इश्क़
जो बस इश्क़ होगा।

©Aditya Karn #एक_इश्क़_ऐसा_भी

#hangout
adityakarn4884

Aditya Karn

New Creator