Nojoto: Largest Storytelling Platform

डूबने का शौंक नहीं बस कश्ती ने ही साथ छोड़ दिया ह

डूबने का शौंक नहीं 
बस कश्ती ने ही
साथ छोड़ दिया 
हवाओं का रुख
इतना तेज़ था कि 
बस साहिल तक 
पहुँचने का मैनें 
इरादा ही छोड़ दिया,,,,, 
बड़ा फक्र था 
अपने जज़्बातों 
और जज़्बे पर 
नहीं मालूम था कि 
किस्मत ने मेरी 
ओर अब 
मुस्कुराना ही 
छोड़ दिया,,,,, 
बहुत बड़े नहीं 
छोटे-छोटे अरमान थे 
नन्ही कश्ती ने झेले 
बड़े-बड़े तूफ़ान थे 
अब बीच हूँ 
मझधार में 
माझी ने ही ख़ुद 
चप्पू डुबो दिया,,,,, 
अब कोई आस 
नहीं जीवन से 
इक क़लम थी ही थी 
जो बयां कर देती थी 
हाल ए दिल 
पर अब तो इसने भी 
मेरा साथ छोड़ दिया,,,,,,, 
#poojamehrapoetry #Akhiri_shabd
डूबने का शौंक नहीं 
बस कश्ती ने ही
साथ छोड़ दिया 
हवाओं का रुख
इतना तेज़ था कि 
बस साहिल तक 
पहुँचने का मैनें 
इरादा ही छोड़ दिया,,,,, 
बड़ा फक्र था 
अपने जज़्बातों 
और जज़्बे पर 
नहीं मालूम था कि 
किस्मत ने मेरी 
ओर अब 
मुस्कुराना ही 
छोड़ दिया,,,,, 
बहुत बड़े नहीं 
छोटे-छोटे अरमान थे 
नन्ही कश्ती ने झेले 
बड़े-बड़े तूफ़ान थे 
अब बीच हूँ 
मझधार में 
माझी ने ही ख़ुद 
चप्पू डुबो दिया,,,,, 
अब कोई आस 
नहीं जीवन से 
इक क़लम थी ही थी 
जो बयां कर देती थी 
हाल ए दिल 
पर अब तो इसने भी 
मेरा साथ छोड़ दिया,,,,,,, 
#poojamehrapoetry #Akhiri_shabd